राजेश एक्सपोर्ट्स को मिला 1,122 करोड़ रुपए का निर्यात आर्डर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: आभूषण बनाने वाली कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स ने कहा कि उसे संयुक्त अरब अमीरात से सोने और हीरे जड़े आभूषण तथा मेडेलियन के लिए 1,122 करोड़ रुपए का निर्यात आर्डर मिला। यह आर्डर अगले साल 31 मार्च तक पूरा किया जाना है और यह कंपनी के बेंगलूर विनिर्माण संयंत्र में बनेगा।  

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि राजेश एक्सपोर्ट्स को संयुक्त अरब अमीरात से 1,122 करोड़ रुपए आर्डर मिले हैं। पिछले महीने कंपनी को सोने और हीरे जड़े आभूषण के लिए 1,360 करोड़ रुपए के आर्डर मिले थे। कंपनी शुभ ज्यूलर्स ब्रांड नाम के तहत भी कारोबार करती है और उसके देश भर में 80 शोरूम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News