जेट को जेट प्रिविलेज से मिले 258 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:44 PM (IST)

मुंबई: संकटग्रस्त विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने वीरवार को कहा कि उसे जेट प्रिविलेज से 258 करोड़ रुपए मिले हैं। यह विमानन कंपनी का अग्रिम टिकट बुकिंग का ग्राहक लॉयल्टी कार्यक्रम है। ताजा वित्तपोषण नरेश गोयल प्रवर्तित पूर्ण सेवा विमानन कंपनी के लिए जीवनरेखा की तरह है, जो लगातार घाटे की वजह से वित्तीय संकट झेल रही है।

नकदी संकट की वजह से एयरलाइन अपने कर्मचारियों को वेतन देने में देरी कर रही है, जबकि प्रबंधन ने अपने पारिश्रमिक में कटौती की है। जेट प्रिविलेज में बहुलांश 50.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी एतिहाद एयरवेज के पास है। एतिहाद के पास जेट में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News