जेट एयरवेज खरीदेगी 75 और बोइंग 737 मैक्स विमान

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 09:52 PM (IST)

नई दिल्ली: जेट एयरवेज ने बोइंग से 75 और 737 मैक्स विमानों की खरीद का करार किया है। इस ताजा समझौते के बाद पूर्ण विमानन सेवा कंपनी 225 बोइंग 737 मैक्स विमानों की खरीद कर सकती है। कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते विमानन बाजार में विस्तार की तैयारी कर रही है। 

एयरलाइन ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने बोइंग से 75 और 737 मैक्स विमानों की खरीद का करार किया है। करीब एक सप्ताह पहले जेट एयरवेज ने अपने पहले 737 मैक्स विमान की आपूर्ति ली थी। एयरलाइन ने 2015 में 75 ऐसे विमानों की खरीद का आर्डर दिया था। इससे पहले इसी साल उसने इसी मॉडल के 75 ओर विमान खरीदने का फैसला किया था। जेट एयरवेज के पास 119 विमानों का बेड़ा है और यह 15 देशों में 65 गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन करती है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News