जेट एयरवेज को मार्च तिमाही में 234 करोड़ रुपए का घाटा
punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्लीः जेट एयरवेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध घाटा 233.63 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 107.01 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन अवधि में जेट एयरवेज की कुल आय 11.63 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17.73 करोड़ रुपए थी।