जेट एयरवेज ने बदले नियम, अब केवल एक बैग के साथ कर सकेंगे सफर

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 01:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगले कुछ दिनों में अगर आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। यात्रा के दौरान अब यात्री अपने साथ एक से ज्यादा चेक-इन बैग नहीं ले जा सकेंगे। जेट एयरवेज ने अधिसूचना जारी की है जिसके तहत अब यात्री केवल 15 किलो तक के वजन का एक ही बैग अपने साथ ले जा सकेंगे। नया नियम 15 जुलाई से लागू होगा।

PunjabKesari

कंपनी ने किए ये बदलाव
जेट एयरवेज ने कहा है कि एक बैग ले जाने का नियम इकोनॉमी क्लास में सफर करने पर लागू होगा। वहीं बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्री 15-15 किलो के दो चेक-इन बैग अपने साथ ले जा सकेंगे। जेट एयरवेज भारत में पहली विमानन कंपनी है जिसने सामानों की संख्या पर यह प्रतिबंध लगाया है। यह नियम उन लोगों पर लागू नहीं होंगे, जिन्होंने 15 जून से पहले टिकट खरीदें हैं।

PunjabKesari

प्लेटिनम कार्ड धारकों को मिलेगी यह सुविधा
वहीं इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले जेट प्लेटिनम कार्ड धारकों को सफर के दौरान 30 किलो वजन के दो बैग और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर 50 किलो तक के चेक-इन बैग ले जाने की सुविधा मिलेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News