जेट एयरवेज केसः नरेश गोयल के घर समेत कई जगहों पर ED की छापेमारी

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी विनिमय कानून के कथित उल्लंघन को लेकर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के परिसरों पर छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार दिल्ली और मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली गई है।
PunjabKesari
सबूत जुटाने के लिए की गई छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि यह तलाशी विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई तथा इसका उद्देश्य अतिरिक्त सबूत जुटाना था। गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था। कंपनी फिलहाल दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता की प्रक्रिया से गुजर रही है।
PunjabKesari
SFIO ने की पूछताछ 
बता दें कि गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने बीते दिन जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से पूछताछ की। गोयल से यह पूछताछ जेट एयरवेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई। जेट एयरवेज अब ठप खड़ी है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने जुलाई में जेट एयरवेज के मामले की एसएफआईओ जांच का निर्देश दिया था। जेट एयरवेज का परिचालन अप्रैल से बंद है। जेट एयरवेज ने गंभीर नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से अपना परिचालन रोक दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News