सुरक्षा कारणों से जेट के विमान को कोचीन में रोका

Monday, Nov 13, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः जेट एयरवेज की एक उड़ान को ‘सुरक्षा कारणों’ से आज कोचीन हवाई अड्डे पर रोककर विमान की पूरी जांच की गई। सूत्रों के अनुसार, विमान का अपहरण करने की धमकी मिली थी। एयरलाइन ने बताया कि कोचीन से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या ‘9डब्ल्यू 825’ का अपहरण करने की धमकी मिलने के बाद विमान को कोचीन हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया। हालांकि, पूरी जांच के बाद दो घंटे की देरी से विमान ने दोपहर बाद दो बजकर दो मिनट पर उड़ान भरी।

सूत्रों का कहना है कि विमान का अपहरण करने की धमकी मिली थी और इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। एयरलाइन ने बताया कि घटना के बारे में संबद्ध नियामकों को पूरी जानकारी दे दी गई है और वह जच में सहयोग कर रहा है। इससे पहले 30 अक्टूबर को मुंबई से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट के टॉयलेट में विमान को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिला था। इसके बाद उसे आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया था। उस मामले में बिरजू सल्ला नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
 

Advertising