जापान का हाइड्रोजन ईंधन पर बड़ा दांव, 107 अरब डॉलर खर्च करेगा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 05:26 PM (IST)

तोक्योः जापान सरकार ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयास के तहत ईंधन इस्तेमाल की देश की योजना में बदलाव किया है। अब जापान का इरादा ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का इस्तेमाल बढ़ाने पर है। इस योजना के तहत हाइड्रोजन की सालाना आपूर्ति मौजूदा से छह गुना बढ़ाकर 2040 में 1.2 करोड़ टन करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना के तहत जापान ने अगले 15 साल में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र से 15,000 अरब येन (107 अरब डॉलर) के वित्तपोषण की प्रतिबद्धता जताई है।
कॉर्बन उत्सर्जन में कमी लाने की जापान की रणनीति स्वच्छ कोयले, हाइड्रोजन और परमाणु ऊर्जा पर केंद्रित है। रूस-यूक्रेन युद्ध ने ऊर्जा सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और प्रयासों को और मुश्किल कर दिया है लेकिन अन्य उन्नत पश्चिमी देश सौर, पवन और भू-तापीय जैसी अक्षय ऊर्जा की स्वीकार्यता को बढ़ावा दे रहे हैं। जापान फिलहाल मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधनों के उपयोग से पैदा किए गए हाइड्रोजन पर निर्भर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

पंजाब की मॉडर्न जेल में मचा हड़कंप, हवालाती की मौत

Uttarakhand News: पुष्पांजलि परियोजना के बिल्डर वालिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार