JLR Cuts Prices: 30.4 लाख रुपए तक सस्ती हुई जगुआर लैंड रोवर की कारें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को कहा कि वह जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को पहुंचाएगा। कंपनी तत्काल प्रभाव से अपने वाहनों की कीमतों में 4.5 लाख रुपए से 30.4 लाख रुपए तक की कटौती करेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि ग्राहकों को रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी ब्रांड के वाहनों में 4.5 लाख रुपए से 30.4 लाख रुपए तक का लाभ मिलेगा।
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अम्बा ने कहा, ‘‘लक्जरी वाहनों पर जीएसटी को युक्तिसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग दोनों के लिए एक स्वागतयोग्य कदम है। यह कदम भारत के लक्जरी बाजार में हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए, बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन प्रदान करेगा।'' एक अलग बयान में, वोल्वो कार इंडिया ने कहा कि वह 22 सितंबर से अपने पेट्रोल, डीजल वाहनों की कीमतों में 6.9 लाख रुपए तक की कटौती करेगी।
कीमत में बदलाव
- Range Rover: कीमत में 4.6 लाख रुपए से 30.4 लाख रुपए तक की कमी
- Defender: कीमत में 7 लाख रुपए से 18.6 लाख रुपए तक की कमी
- Discovery: कीमत में 4.5 लाख रुपए से 9.9 लाख रुपए तक की कमी
पावरफुल परफॉर्मेंस
JLR इंडिया ने ब्रिटिश डिजाइन, अडवांस तकनीक और परफॉर्मेंस को मिलाकर देश में अपनी ब्रांड उपस्थिति को लगातार मजबूत किया है। Range Rover उसके लक्जरी SUV लाइन-अप का प्रमुख बना हुआ है, Defender अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बायर्स को अट्रैक्ट करता है, जबकि Discovery बहुमुखी प्रतिभा और प्रीमियम कंफर्ट का बैलेंस ऑफर करता है।