ITC का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37% बढ़कर 4,173 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्लीः रोजमर्रा उपभोग के सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) दिग्गज कंपनी आईटीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 37.06 प्रतिशत बढ़कर 4,173.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पेपरबोर्ड, होटल और अन्य एफएमसीजी वर्ग के कारोबार में तेजी इसकी वजह रही। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 3,045.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। 

आईटीसी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 6.16 प्रतिशत बढ़कर 12,759.44 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 12,018.61 करोड़ रुपए थी। आईटीसी ने बयान में कहा, "सितंबर तिमाही में सकल आय 11,750.16 करोड़ रुपए रही। इसमें 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।" इस दौरान, कंपनी का कुल व्यय चार प्रतिशत बढ़कर 8,455.16 करोड़ रुपए हो गया। एक साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 8,129.19 करोड़ रुपए था। एफएमसीजी कारोबार से आय 5.78 प्रतिशत बढ़कर 9,138.13 करोड़ रुपए हो गई। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में यह 8,638.60 करोड़ रुपए थी। 

एफएमसीजी कारोबार में सिगरेट और अन्य एफएमसीजी वर्ग शामिल है। सिगरेट कारोबार से राजस्व 6.80 प्रतिशत बढ़कर 5,841.91 करोड़ रुपए हो गया, जो कि एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,469.86 करोड़ रुपए था। वहीं, अन्य एफएमसीजी वर्ग से आय 4.02 प्रतिशत बढ़कर 3,296.22 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,168.74 करोड़ रुपए था। वहीं , होटल कारोबार से राजस्व 16.97 प्रतिशत बढ़कर 445.82 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 381.14 करोड़ रुपए था। पेपरबोर्ड , पेपर एवं पैकेजिंग कारोबार से आय सितंबर तिमाही में 9.89 प्रतिशत बढ़कर 1,565.42 करोड़ रुपए हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में आय 1,424.46 करोड़ रुपए थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News