ITC को 2933 करोड़ का हुआ मुनाफा, सिगरेट से हुई 4936 करोड़ की आय

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 9.86 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी को 2,932.71 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईटीसी को 2669 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी को सिगरेट से 4936 करोड़ रुपए की आय हुई है। वित्त वर्ष 2018 के लिए कंपनी ने 5.15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

नेट सेल्स घटकर 10,706 करोड़ 
चौथी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर आईटीसी की नेट सेल्स घट गई है। इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 10706 करोड़ रुपए रही है। जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आईटीसी की नेट सेल्स 14,883 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, कंपनी की कुल आय 15,410 करोड़ रुपए से घटकर 11,329 करोड़ रुपए हो गई है। 

एबिटडा मार्जिन बढ़कर 39.1%
कंपनी का एबिटडा चौथी तिमाही में 3875 करोड़ रुपए से बढ़कर 4144 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, एबिटडा मार्जिन 38.4 फीसदी से बढ़कर 39.1 फीसदी हो गया है। सिगरेट एबिटडा बढ़कर 3506 करोड़ हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News