यह कहना गलत कि भारत 5% वृद्धि दर के रास्ते पर: बिबेक देबरॉय

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 03:42 PM (IST)

कोलकाताः प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय ने शुक्रवार को कहा कि केवल एक तिमाही के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर के आधार पर यह कहना गलत होगा कि भारत 5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि दर के रास्ते पर है। सरकारी आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5 प्रतिशत रही। 

देबरॉय ने उद्योग मंडल सीआईआई के बैंक क्षेत्र पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘किसी एक तिमाही में 5 प्रतिशत वृद्धि दर का यह मतलब नहीं है कि हम 5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर के रास्ते पर हैं।'' आर्थिक नरमी की आशंका को नकाराते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली जब जीडीपी वृद्धि दर तिमाही के दौरान 5 प्रतिशत के नीचे आ गई लेकिन ठीक अगली तिमाही में 7 प्रतिशत पर आ गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News