IT विभाग की चेतावनी, न खरीदें विजय माल्या की कंपनी के शेयर

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। आयकर विभाग ने लोगों को माल्या की कंपनी के शेयर नहीं खरीदने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल-II 30 अक्बूटर को ई-ऑक्शन के जरिए यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लिमिटेड (यूआरबीबीएल) के 41 लाख शेयर बेच रही है।

PunjabKesari

30 अक्टूबर को होगी शेयरों की बिक्री

विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि जो भी व्यक्ति ऐसे शेयरों की खरीद करेगा, वह अपने जोखिम पर करेगा। विभाग ने यह भी कहा कि इन शेयरों की बिक्री व्यर्थ है। शेयरों की बिक्री 30 अक्टूबर को होनी है। अधिसूचना में कहा गया है, '24.52 करोड़ रुपए के रिजर्व प्राइस पर सभी शेयरों की एकमुश्त बिक्री होगी।' इसका मतलब है कि 41.52 लाख शेयरों में प्रति शेयर की कीमत 59.07 रुपए होगी।

PunjabKesari

माल्या पर 9 हजार करोड़ का बकाया
माल्या पर बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। लोन नहीं चुकाने पर मार्च 2016 में वह लंदन भाग गया। उसके खिलाफ यूके की अदालत में भी वसूली और प्रत्यर्पण का केस चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News