आयकर छापों के बाद आभूषण विक्रेताआें ने आठवें दिन भी दुकानें बंद रखीं

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः चलन से बाहर किए गए नोटों को बदलने में व्यापारियों और अन्य परिचालकों द्वारा कथित तौर पर मुनाफाखोरी करने और कर अपवंचना करने की खबरों के बाद आयकर विभाग द्वारा जांच (सर्वे) करने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में आज आठवें दिन भी स्वर्ण एवं आभूषण प्रतिष्ठान बंद रहे।  

दिल्ली के दरीबां कलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम 4 स्थानों पर 10 नवंबर को सर्वे अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकांश सर्राफा दुकानें 11 नवंबर से बंद हैं। सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय की एक शाखा, केन्द्रीय उत्पााद खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) के अधिकारियों ने उक्त आभूषण विक्रेताआें को नोटिस भेजा है तथा उनसे सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News