Income Tax Refund अटका? CBDT चेयरमैन बोले- चिंता न करें, जानें कब आपके खाते में आएगा पैसा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:29 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अगर आप भी उन करोड़ों टैक्सपेयर्स में शामिल हैं जिन्हें अब तक इनकम टैक्स रिफंड नहीं मिला है, तो आपके लिए राहत की खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि जितने भी अटके हुए रिफंड हैं, वे अगले महीने तक जारी कर दिए जाएंगे। छोटे रिफंड पहले ही प्रोसेस हो चुके हैं, जबकि बड़े रिफंड में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हो रही है।
बड़े रिफंड में देरी की वजह क्या है?
चेयरमैन ने बताया कि बड़े अमाउंट वाले रिफंड में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि कई क्लेम्स में गलतियां पाई गईं, जैसे गलत डिडक्शन का दावा, डॉक्यूमेंट्स में मिसमैच या अमान्य छूटें। ऐसे मामलों में CBDT ने नोटिस भेजे हैं ताकि सही जानकारी मिल सके। उनका कहना है कि प्रक्रिया अब अंतिम स्टेज में है और अगले महीने तक सभी रिफंड क्लियर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Gold Jewelry खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! गिरे सोना-चांदी के दाम, जानें कितनी मिली राहत
टैक्स कलेक्शन और अपील्स निपटान में तेजी
चेयरमैन के अनुसार इस साल टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 25 लाख करोड़ रुपए रखा गया है और इसे पूरा किया जा रहा है। अपील्स के निपटान में भी इस बार 40% से अधिक तेजी आई है। इंडस्ट्री को TDS कंप्लायंस के लिए पर्याप्त समय दिया गया है ताकि गलतियां कम हों और प्रोसेस और बेहतर हो सके।
रिफंड अटका है? ऐसे चेक करें स्टेटस
चेयरमैन ने टैक्सपेयर्स को सलाह दी है कि यदि उनका रिफंड अभी तक नहीं आया है, तो वे ई-फाइलिंग पोर्टल पर स्टेटस जरूर चेक करें। अगर कोई त्रुटि है, तो नए रेक्टिफिकेशन नियमों के तहत जल्दी सुधार किया जा सकता है। CBDT ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत कमिश्नर स्तर पर ही एरर को ठीक करने की शक्ति दी गई है। इससे रिफंड मिलने की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, बंद होगी ये पुरानी सर्विस, अब क्या करें ग्राहक?
अप्रैल 2026 से लागू होगा नया इनकम टैक्स बिल
चेयरमैन ने बताया कि सरकार नया इनकम टैक्स बिल अप्रैल 2026 से लागू करने की तैयारी कर रही है। नया कानून टैक्स सिस्टम को सरल बनाने के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। इसमें फॉर्म्स छोटे होंगे, गैर-जरूरी कॉलम हटाए जाएंगे और ई-फाइलिंग प्रक्रिया और तेज व आसान होगी। नए फॉर्म्स और नियम इस साल के अंत तक या जनवरी 2026 में जारी किए जा सकते हैं।
छोटे व्यापारियों, नौकरीपेशा और फ्रीलांसरों के लिए राहत
ये बदलाव खासतौर पर छोटे व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और फ्रीलांसरों के लिए काफी फायदेमंद होंगे। रिफंड का इंतजार भी जल्द खत्म होगा और नया बिल आने से टैक्स फाइलिंग पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी। यह उन लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत है जिनका पैसा लंबे समय से फंसा पड़ा था और जो एक सरल और प्रभावी टैक्स सिस्टम की उम्मीद कर रहे थे।
