शानदार एंट्री से IREDA ने दिया बंपर मुनाफा, 56% के प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः आईआरईडीए के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला है। 32 रुपए के इश्यू प्राइस के सामने IREDA के शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और ये सीधा 56 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग मिली है। एनएसई पर लिस्ट होते ही IREDA के शेयरों ने लिस्टिंग गेन मुहैया कराया है।

लिस्टिंग से हर शेयर पर मिला जबरदस्त प्रॉफिट

आईआरईडीए के आईपीओ में शेयर प्राइस 32 रुपए था और लिस्टिंग 50 रुपए पर हुई है। सीधा अर्थ है कि हर एक शेयर पर निवेशकों को 18 रुपए की कमाई तुरंत मिल गई और ये इंवेस्टर्स को खुशी दे चुका है। एनएसई और बीएसई दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर आईआरईडीए की लिस्टिंग 50 रुपए पर हुई है।

ग्रे मार्केट में भी शेयर अच्छे प्रीमियम पर थे

इंडिया रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स भी मिला था और ये ग्रे मार्केट में भी 37 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था। इससे संकेत मिल गए थे कि आईआरईडीए की शानदार लिस्टिंग होगी लेकिन स्टॉक 56 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे ये अंदाजा शायद नहीं था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News