Irdai ने लांच किया पॉलिसी बिक्री पोर्टल, ऑनलाइन बेच सकेगे अपनी पॉलिसी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्‍लीः इन्‍श्‍योरेंस रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इं‍डिया (Irdai) ने बीमा कंपनियों के लिए वेब पोर्टल लांच किया है, जहां सभी कंपनियों के इन्‍श्‍योरेंस मिलेंगे। isnp.irda.gov.in पोर्टल के जरिए इन्‍श्‍योरेंस बिजनेस के एजेंट्स को भी सर्विस दी जाएगी। पिछले महीने इरडा ने बीमा क्षेत्र के लिए ई-कॉमर्स पर दिशानिर्देश जारी किए थे।

इन्‍श्‍योरेंस एजेंट्स भी इससे जुड़ सकेंगे 
- Irdai ने अपने बयान में कहा कि इस पोर्टल पर इंश्‍योरेंस कंपनियों को रजिस्‍टर होने के साथ ही अपनी पॉलिसी को भी ऑनलाइन बेचने की इजाजत होगी।  
- इससे पहले पिछले महीने ही Irdai ने ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर इन्‍श्‍योरेंस सेक्‍टर के लिए गाइडलाइन जारी की थी।

एजेंट भी बेच सकते हैं पॉलि‍सी
- इन्‍श्‍योरेंस सेल्‍फ नैटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म के लिए रजिस्‍ट्रेशन पॉर्टल के लांच की घोषणा करते हुए Irdai ने कहा कि इन्‍श्‍योरेंस कंपनी, ब्रोकर और कॉरपोरेट एजेंट इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए इन्‍श्‍योरेंस पॉलिसी और सेवाएं बेच सकते हैं। 
-  इन्‍श्‍योरेंस कंपनियां और एजेंट खुद को रजिस्‍टर करने के लिए इस वैबसाइट पर एक लॉगइन भी क्रिएट कर सकते हैं। 
- साथ ही पोर्टल पर ISNP अप्‍लीकेशन फॉर्म भी सब्मिट कर सकते हैं।      

डिस्‍काऊंट भी ऑफर कर सकती हैं कंपनि‍यां 
- इससे पहले मार्च में जारी अपनी गाइडलाइन में Irdai  ने कहा था कि कंपनियां ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के जरिए अपनी पॉलिसी बेचने के दौरान डिस्‍काऊंट भी ऑफर कर सकती हैं। 
- इससे कंपनियों को इन्‍श्‍योरेंस से जुड़ी सर्विसेज को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
- ISNP पोर्टल के जरिए लोग नाम, पता और रीन्‍यूअल जैसी डीटेल में भी बदलाव करा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News