खुलते ही दोगुने से ज्यादा हुई IRCTC के शेयरों की कीमत, लाखों निवेशक हुए मालामाल

Monday, Oct 14, 2019 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के शेयर खरीदने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। दरअसल शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई है। कंपनी का शेयर सोमवार को बीएसई पर 644 रुपए पर लिस्ट हुआ और सुबह 10.20 बजे इसकी कीमत 691 रुपए पर पहुंच गई। इसका प्राइज बैंड 315-320 रुपए था। शेयर बाजार में किसी सरकारी कंपनी की यह सबसे शानदार लिस्टिंग है।

बाजार पूंजीकरण में बढ़ौतरी
बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 10,736 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पिछले हफ्ते ही बंद हुआ था। आईआरसीटीसी ने इस आईपीओ से 645 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था।

मिली थीं 112 गुना ज्यादा बोलियां
आईआरसीटीसी का आईपीओ 30 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच खुला था। इसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था। इसे 112 गुना तक ज्यादा बोलियां मिली थीं। आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के एवज में 25 करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं।

क्या है IRCTC
IRCTC भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत एकमात्र ऐसी इकाई है, जो अपनी वेबसाइट (www.irctc.co.in) और मोबाइल एप्लीकेशन रेल कनेक्ट के माध्यम से रेलवे टिकट ऑनलाइन सेवा प्रदान करती है। औसतन 8.4 लाख से अधिक टिकट रोजाना ऑनलाइन बुक किए जाते हैं, यानी लगभग रेलवे के लगभग 72.60% टिकट ऑनलाइन बुक होते हैं।

Supreet Kaur

Advertising