IRCTC ने किया टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 02:58 PM (IST)

मुंबई: भारतीय रेलवे ने आई.आर.सी.टी.सी. वैबसाइट के जरिए टिकट बुक करने को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। एक मार्च से आप मुंबई सबअर्बन सीजन टिकट (MSST) आई.आर.सी.टी.सी. वैबसाइट के जरिए बुक नहीं कर पाएंगे।

हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि अब आप घर बैठे यह काम नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने वैबसाइट की बजाय अब यह काम एप्प के जरिए करने की सुविधा दी है। रेलवे के अनुसार अब मुंबई सबअर्बन सीजन टिकट 'UTS' मोबाइल एप्प के जरिए बुक किया जा सकता है। यह एप्प गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

UTS एप्प
भारतीय रेलवे ने 'यूटीएस ऐप-अनरिजर्व्ड टिकट थ्रू मोबाइल एप्ल‍िकेशन' लांच किया है। इससे आप आसानी से सभी तरह के अनारक्ष‍ित टिकट बुक कर सकते हैं। इस एप्प के जरिए आप नया सीजन टिकट बनाने के साथ ही रिन्यू भी करवा सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। जैसे ही आप खुद को रजिस्टर करेंगे, वैसे ही इसमें 'आर-वॉलेट' बन जाएगा। इस वॉलेट को आप यूटीएस काउंटर के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं या फिर https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in पर जाकर भी इसे रिचार्ज किया जा सकता है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News