नवरात्र में आएगा IRCTC का आईपीओ

Tuesday, Sep 24, 2019 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) नवरात्र के दौरान आएगा जिससे कंपनी को 600 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने की उम्मीद है। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 29 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान आईपीओ लाने की कंपनी की योजना है। 29 सितंबर को रविवार होने के कारण आईपीओ 30 सितंबर या उसके बाद आने की उम्मीद है।

अधिकारी ने बताया कि आईपीओ के तहत कंपनी की 12.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी और इससे तकरीबन 600 करोड़ रुपए की पूंजी प्राप्ति की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आईपीओ की तिथि के बारे में अंतिम फैसला निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दिपम) द्वारा किया जाना है। आईआरसीटीसी में 99.99 फीसदी हिस्सेदारी सरकार की है। उसके पास 15,99,99,994 शेयर हैं जबकि सात निजी निवेशकों के पास आठ-आठ शेयर हैं। इनमें दो करोड़ यानी 12.5 शेयर आईपीओ के जरिये बेचने का लक्ष्य है। हर शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए होगा।

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का कुल राजस्व 1,956.66 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 272.60 करोड़ रुपए रहा था। उसके ऊपर कोई कर्ज नहीं है। कंपनी की शेयर पूंजी 160 करोड़ रुपए और नेट वर्थ 1,042.84 करोड़ रुपए है। आईपीओ ऐसे समय में लाया जा रहा है जब कंपनी कर में कटौती की सरकार की घोषणा के बाद शेयर बाजार में तेज उछाल का क्रम जारी है। 

Supreet Kaur

Advertising