निवेशकों में हिट हुआ IRCTC का IPO, अंतिम दिन मिला 112 गुना अभिदान

Friday, Oct 04, 2019 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन इसे 111.91 गुना तक अभिदान मिल गया। शेयर बाजारों के पास शाम 6.45 मिनट तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के एवज में 25 करोड़ करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

कंपनी 645 करोड़ रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लाई है। पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना अभिदान मिला। इस बीच, निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आईआरसीटीसी के आईपीओ को सभी श्रेणी के निवेशकों से शानदार प्रतिक्रया मिली है।

भारत सरकार इस निर्गम के तहत 12.6 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश कर रही है। इससे 645 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। यह दूसरा केंद्रीय लोक उपक्रम है जो चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होगा।'' आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मंगलवार तक 3.25 गुना अभिदान मिला था। बुधवार दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार बंद थे। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए कीमत दायरा 315 से 320 रुपए तय किया गया है।

Supreet Kaur

Advertising