दवा कंपनी इप्का लैबोरेट्रीज MP में करेगी 250 करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दवा कंपनी इप्का लैबोरेट्रीज मध्य प्रदेश के देवास में नए विनिर्माण संयंत्र के लिए पर्यावरण मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है। कंपनी की 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इप्का लैब्स ने अपने शेयरधारकों से सूचना साझा करते हुए कहा कि कंपनी ने इस परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण पहले ही कर लिया है।

MP में 250 करोड़ रुपये का निवेश
मुंबई की दवा कंपनी ने कहा, ‘कंपनी शुरुआती 250 करोड़ रुपये के निवेश के साथ मध्य प्रदेश के देवास में नई एक्टिव फार्मास्युटिकल इन्ग्रिडिएंट (एपीआई) विनिर्माण इकाई लगाने की प्रक्रिया में है।’ फिलहाल इप्का लैब्स अपनी 12 उत्पादन इकाइयों में 80 से अधिक एपीआई सामग्री का उत्पादन करती है। इसका उसके कारोबार में हिस्सा करीब 25 प्रतिशत है। कंपनी 70 से अधिक देशों को एपीआई का निर्यात भी करती है।

बीते वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का एपीआई और इंटरमीडिएट कारोबार की बिक्री 1,173.13 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 884.56 करोड़ रही थी। कंपनी के कुल एपीआई/इंटरमीडिएट कारोबार में निर्यात का हिस्सा 79 प्रतिशत है। कंपनी की भारत में ब्रांडेड फाम्र्यूलेशंस में भी अच्छी मौजूदगी है जिसमें वह 350 के करीब उत्पाद तैयार करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News