बाजार की गिरावट में निवेशकों के डूबे ₹3.5 लाख करोड, सेंसेक्स 800 अंक टूटा
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार दिन के सबसे निचले स्तरों पर फिसल गया है। सेंसेक्स 57200 और निफ्टी 16850 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की चौतरफा बिकवाली में IT, मेटल, बैंकिंग समेत रियल्टी स्टॉक्स शामिल हैं। स्टॉक मार्केट की गिरावट में निवेशकों को भारी चपत लगी है, क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 253.88 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो 17 मार्च को 257.52 लाख करोड़ रुपए था यानी गिरावट के चलते निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है जबकि कारोबारी सत्र का दूसरा सेशन बाकी है।
मार्केट की बिकवाली में अदानी और बजाज ग्रुप के शेयर निफ्टी में टॉप लूजर्स हैं जबकि BPCL 2 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 पर और निफ्टी भी 114 अंकों की मजबूती के साथ 17100 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
दुनियाभर के बाजारों से कमजोर संकेत
डॉलर इंडेक्स में उछाल, 103.80 के पार
ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम की हालत तंग
RIL, SBI, INFOSYS समेत अन्य दिग्गज स्टॉक्स में गिरावट