पावर शेयरों को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़, अडानी-टाटा पावर समेत ये स्टॉक बने रॉकेट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 05:09 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 435.24 अंक (-0.72%) की गिरावट के साथ 60,176.50 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 96 (0.53%) की गिरावट रही। यह 17,957.40 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।

हालांकि FMCG, ऑटो, एनर्जी, पावर शेयरों में खरीदारी रही। बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। इनमें 3.40 प्रतिशत तक की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 नुकसान में रहे। बैंक और वित्तीय सूचकांकों में सबसे अधिक 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट रही। वहीं बिजली खंड में 3.38 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई पर पावर सेक्टर के शेयर 3.38 फीसदी उछलकर 4,441.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई पर टाटा पावर का शेयर 8.73 फीसदी चढ़कर 273.95 अंक पर बंद हुआ। 

आइए जानते हैं आज पावर सेक्टर के किन शेयरों में रही तेजी...

कंपनी शेयर कीमत प्रतिशत में
अडानी पावर 232.90 9.99
टाटा पावर 273.60 8.59
जेएसडब्ल्यू एनर्जी 339.85 4.99
टोरेंट पावर 532.70 4.64
एनएचपीसी 29.65 4.04
अडानी ग्रीन एनर्जी 2189.00 3.42
एनटीपीसी 149.15 3.40
भेल 55.95 2.75
पावर ग्रिड 233.05 2.48
अडानी ट्रांसमिशन 2453.35 0.04


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News