RBI की बैठक और आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी निवेशकों की नजर

Sunday, Sep 30, 2018 - 12:54 PM (IST)

मुंबईः लगातार चार सप्ताह की गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार की दिशा आगामी सप्ताह वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल और भारतीय मुद्रा के उतार-चढाव के अलावा आर्थिक आंकड़े, वाहन बिक्री के आंकड़े तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक के नतीजे से तय होगी।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 614.46 अंक यानी 1.67 प्रतिशत लुढ़ककर 36,227.14 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 212.65 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को 10,930.45 अंक पर रहा। इन दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 832.43 अंक यानी 5.34 प्रतिशत फिसलकर 14,763.20 अंक पर और स्मॉलकैप 1332.42 अंक यानी 8.45 प्रतिशत की गिरावट में 14,430.68 अंक पर आ गया।

निवेशकों की नजर अगले सप्ताह रुपये और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढाव के अलावा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के 5 अक्टूबर को जारी होने वाले फैसले, वाहन बिक्री, सोमवार को जारी होने वाले विनिर्माण क्षेत्र और गुरुवार को जारी होने वाले सेवा क्षेत्र के आंकड़े पर रहेगी। ओणम के त्योहार के दौरान केरल में आयी बाढ़ के कारण वाहन कंपनियों की बिक्री पर असर पडऩे की संभावना है। 

रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक आगामी 3 से 5 अक्टूबर तक है। इसके अलावा गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस कंपनी आईएलएंडएफएस के मामले पर भी निवेशक ध्यान बनाए रखेंगे। चालू खाता घाटा कम करने और रुपए को समर्थन देने के लिए सरकार के अगले कदम का भी इंतजार बाजार को रहेगा। सरकार ने बीते सप्ताह इस सिलसिले में 19 गैर जरूरी उत्पादों का आयात शुल्क बढाने की घोषणा की थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising