साल के आखिरी दिन वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा, नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन के लिए 102 लाख करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन के लिए 102 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। इस पाइपलाइन से बिजली, गैस, सड़क और अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा। साथ ही मॉनिटर करने वाले समूह को काम करने की आजादी दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने बताया, 'आज, केवल 4 महीनों में टास्क फोर्स ने मंत्रालयों, राज्य सरकार, डेवलपर्स, एनबीएफसी, बैंकरों और अन्य 70 अलग-अलग हितधारकों के परामर्श किया है। हमारे पास 102 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं। अगले कुछ हफ्तों में, अन्य 3 लाख करोड़ की परियोजनाएं जोड़ी जाएंगी। हम केंद्र, राज्यों से मिलकर एनआईपी समन्वय तंत्र लॉन्च करने का भी इरादा रखते हैं।

वित्त मंत्री ने बताया, 'केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने मिलकर पिछले 6 साल में 51 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हम 100 लाख करोड़ रुपए और खर्च करेंगे।'  42.7 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहे हैं। पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर का 63 फीसदी पहले ही पूरा हो चुका है। 105 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में पावर, रेल, रेन्यूएबल, अर्बन, जल, हेल्थ और इंटिग्रेशन मोबिलिटी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News