Interglobe एविएशन का मुनाफा 24.6% घटा, आय बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा 24.6 फीसदी घटकर 440.2 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा 583.7 करोड़ रुपए रहा था।

आय
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन की आय 18.5 फीसदी बढ़कर 4848.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन की आय 4090.6 करोड़ रुपए रही थी।

एबिटडा
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का एबिटडा 1551.6 करोड़ रुपए से घटकर 1449.1 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का एबिटडा मार्जिन 37.9 फीसदी से घटकर 29.9 फीसदी रहा है।

लोड फैक्टर
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन की अन्य आय 185.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 293.7 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का लोड फैक्टर 85.1 फीसदी से बढ़कर 86.1 फीसदी रहा है।

ईंधन खर्च
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा 24.6 फीसदी घटकर 440.2 करोड़ रुपए हो गया है।सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन की प्रति किलोमीटर आमदनी 3.66 रुपए से घटकर 3.50 रुपए रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन का ईंधन खर्च 1023.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 1750.5 करोड़ रुपए रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News