ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, सही समय का इंतजार: RBI गवर्नर

Tuesday, Dec 17, 2019 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दांस ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में रेपो रेट में और कटौती हो सकती है। बस आरबीआई को सही समय का इंतजार है।

पॉलिसी में राहत देने की गुंजाइश
सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी को आसान बनाने के लिए दिसंबर में कोई बदलाव नहीं किया है और अब अनुकूल समय का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने रेपो रेट में कटौती का संकेत देते हुए कहा कि अभी पॉलिसी को आसान बनाने की गुंजाइश बनी हुई है। दास के अनुसार फिलहाल कॉरपोरेट कंपनीज, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज (एनबीएफसी) और बैंक अपनी बैलेंस शीट की सफाई का कार्य में जुटे हैं और यह ग्रोथ का आधार बनेगा।

एनपीए एसेट्स के समाधान ने पकड़ी रफ्तार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि एनपीए एसेट्स की समाधान प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एस्सार स्टील केस के फैसले से समाधान प्रक्रिया का मुख्य मुद्दा सुलझ गया है जिससे अक्सर दिवालिया प्रक्रिया के केस लंबे वक्त के लिए टल जाते थे।
 

jyoti choudhary

Advertising