Intel share crash: इंटेल के शेयर में 50 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशक हुए कंगाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 12:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चिप निर्मता कंपनी इंटेल (Intel) के लिए 2 अगस्त का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। इंटेल के कारोबारी नतीजे इतने खराब आए कि इसके शेयरों को करारा झटका लगा। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 50 साल की सबसे बड़ी बिकवाली दिखी और यह टूटकर 10 साल के निचले स्तर पर आ गया। एक ही दिन में कंपनी को लगभग 35 अरब डॉलर का नुकसान हो गया। 

PunjabKesari

रीस्ट्रक्चरिंग ने भी शेयरों पर दबाव बनाया है। शुक्रवार को यह 26 फीसदी टूटकर 21.48 डॉलर के भाव पर आकर बंद हुआ। इससे पहले इंटेल के शेयर IPO आने के करीब तीन साल बाद जुलाई 1974 में 31 फीसदी टूटे थे और उसके बाद से अब शुक्रवार को सबसे तगड़ी गिरावट दिखी। कंपनी का मार्केट कैप अब 10 हजार करोड़ डॉलर के नीचे आ गया।

यह भी पढ़ेंः Intel Layoff: 17500 कर्मचारियों को नौकरी से OUT करेगा इंटेल, बताया ये कारण

Intel की कैसी है कारोबारी सेहत?

इंटेल के शेयरों पर इसके खराब नतीजे ने दबाव बनाया है। जून 2024 तिमाही में कंपनी को 161 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 148 करोड़ डॉलर की नेट इनकम हुई थी। एडजस्टेड EPS (प्रति शेयर आय) गिरकर 2 सेंट पर आ गया जबकि एलएसईजी के मुताबिक एनालिस्ट्स का औसत अनुमान 10 सेंट का था। इंटेल ने यह भी कहा कि 2024 की चौथी तिमाही में यह डिविडेंड नहीं देगी और पूरे साल के कैपिटल एक्सपेंडिचर के अनुमान में इसने 20 फीसदी से अधिक कटौती कर दी। कंपनी ने यह भी कहा कि 1 हजार करोड़ डॉलर के कॉस्ट-रिडक्शन प्लान के तहत यह अपने 15 फीसदी से अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी करेगी।

यह भी पढ़ेंः Stock Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के डूबे 4.26 लाख करोड़, इन शेयरों में रही गिरावट

कंपनी के मुताबिक जून तिमाही में प्राइसिंग योजना से भी अधिक कॉम्पटीटिव रही और एआई के वर्कलोड को संभालने लायक कोर अल्ट्रा पीसी चिप बनाने पर अधिक जोर के चलते कंपनी का घाटा बढ़ा है।। इंटेल के सीईओ पैट गेलसिंगर (Pat Gelsinger) ने सीएनबीसी से बातचीत में कहा कि कंपनी 40 साल के सबसे अहम रीस्ट्रक्चरिंग पर काम कर रही है। इन सब वजहों से इंटेल के शेयरों पर बिकवाली का भारी दबाव दिखा।

PunjabKesari

इंटेल की बिकवाली बनी संक्रामक

खराब नतीजे और रीस्ट्रक्चरिंग के चलते इंटेल के शेयरों में शुक्रवार को बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसकी गिरावट ने अमेरिकी एक्सचेंज नास्डाक को तगड़ा झटका दिया और यह 2.4 फीसदी टूट गया। सिर्फ यही नहीं ग्लोबल सेमीकंडक्टर स्टॉक्स को भी करारा झटका लगा। ताईवान में Taiwan Semiconductor Manufacturing Co. (TSMC) भी 4.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ तो दक्षिण कोरिया में सैमसंग के शेयर 4 फीसदी से अधिक टूट गए। TSMC दुनिया की सबसे बड़ी चिप कंपनी है जबकि सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप कंपनी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News