इन्फोसिस का शेयर 8% से अधिक टूटा, बाजार पूंजीकरण 49,159 करोड़ रुपए घटा

Friday, Jul 21, 2023 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप न रहने और चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि अनुमान घटाने से कंपनी के शेयर शुक्रवार को भारी बिकवाली होने से आठ प्रतिशत से भी ज्यादा लुढ़क गए। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 8.18 प्रतिशत गिरकर 1,330.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ। 

कारोबार के दौरान एक समय यह 9.47 प्रतिशत तक का गोता लगाते हुए 1,311.60 रुपए पर आ गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 7.73 प्रतिशत गिरकर 1,337.45 रुपए के भाव पर खिसक गया। शेयर बाजारों में भारी गिरावट होने से कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 49,159.03 करोड़ रुपए घटकर 5,52,141.59 करोड़ रुपए रह गया। इंफोसिस ने एक दिन पहले जून तिमाही के लिए जारी नतीजों में कहा था कि उसने शुद्ध लाभ में उम्मीद से कम 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। 

इसके साथ ही उसने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ग्राहकों के निर्णय लेने में देरी होने से चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को भी घटाकर एक से 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इस वजह से इन्फोसिस के शेयरों में भारी बिकवाली होने से घरेलू शेयर बाजारों में छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला भी थम गया। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन 887.64 अंक यानी 1.31 प्रतिशत गिरकर 66,684.26 अंक पर आ गया जबकि एनएसई का सूचकांक निफ्टी 234.15 अंक यानी 1.17 प्रतिशत कमजोर होकर 19,745 अंक पर बंद हुआ।
 

jyoti choudhary

Advertising