सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी जारी, प्याज-टमाटर के बाद अब हरी मिर्च-लहसुन और अदरक ने बिगाड़ा रसोई का बजट

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 12:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः इन दिनों जहां सब्जियों के रेट में हो रही बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं अब हरी मिर्च, लहसुन और अदरक के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है। इससे चाय की चुस्की के साथ दाल में तड़का लगाना भी महंगा होता जा रहा है। उधर, व्यापारियों का कहना है कि मॉनसून तक सब्जियों के दाम में कोई गिरावट नहीं आने की आशंका है।

लगातार बढ़ रहे हैं दाम

आजादपुर सब्जी मंडी, गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी समेत सभी मंडियों में इन दिनों सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालात यह हैं कि अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के दामों में 5 से 10 रुपए प्रति 100 ग्राम तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं लाल शिमला मिर्च की कीमत थोक मंडी में 200 रुपए प्रति किग्रा तक पहुंच गई है।

बरसात तक दाम नहीं घटेंगे!

आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने बताया कि बारिश कम होने के चलते कई राज्यों में फसल खराब हुई है। जिसका असर हरी सब्जियों के दाम पर पड़ा है। आशंका है कि मॉनसून जब तक रहेगा, सब्जियों के दाम में गिरावट नहीं आएगी।

लोगों की हो रही है परेशानी

सब्जियों के साथ लहसुन और अदरक जैसे मसालों के दाम में बढ़ोतरी लोगों को टेंशन दे रहे हैं। हालत यह हो गए हैं कि आम आदमी अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि सब्जियों के बढ़ रहे दाम को वह कंट्रोल करे। 

क्या चल रहा है भाव (रुपए प्रति किलो)

सब्जी शुक्रवार का रेट   10 दिन पहले का रेट
टमाटर 120-140 80 से 90
आलू 40 से 50 30 से 35
प्याज 50 से 60  35 से 45
अरबी   80 से 90 80 से 90

 

इनके भी रेट हुए हाई (रुपए प्रति 100 ग्राम)

मसाले शुक्रवार का रेट 10 दिन पहले का रेट
हरी मिर्च 15 से 20 8 से 10
धनिया  20 20
लहसुन 40 30
अदरक 40               30


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News