मुद्रास्फीति आंकड़े चुनौतीपूर्ण: आचार्य

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने कहा कि मुद्रास्फीति यानी महंगाई में वृद्धि से जुड़े आंकड़े चुनौतीपूर्ण हैं और केंद्रीय बैंक इससे ‘जूझ’ रहा है। आचार्य का यह बयान एेसे समय में आया है जबकि वित्त मंत्रालय ने कल ही मुद्रास्फीति के बारे में केंद्रीय बैंक के अनुमान पर संदेह जताया था। यहां इक्रीयर के कार्यक्रम में आचार्य ने कहा कि अनेक क्षेत्रों की क्षमता उपयोगिता बहुत निम्न है।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि कीमतों के मोर्चे पर चिंताओं का हवाला देते हुए केंद्रीय बैंक ने कल नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News