स्नैपडील की यूनिकॉमर्स को 120 करोड़ में खरीदेगी Infibeam

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्लीः अहमदाबाद की ई-कॉमर्स कंपनी इंफीबीम स्नैपडील की अनुषंगी कंपनी यूनिकॉमर्स का 120 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी। यूनिकॉमर्स एक ई-कॉमर्स प्रबंधन सॉफ्टवेयर और पूर्ण समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। इंफीबीम ने बयान में कहा कि समझौते के तहत, कंपनी तरजीह आधार पर जैस्पर इंफोटेक को 120 करोड़ रुपए कीमत के परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करेगी। इस पर शेयरधारकों की मंजूरी अभी लेनी बाकी है।
PunjabKesari
कंपनी ने नियामकीय जानकारी में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मौजूदा शेयरधारकों (जेस्पर इंफोटेक) से यूनिकॉमर्स के सभी शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। जैस्पर इंफोटेक स्नैपडील का परिचालन करती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक विशाल मेहता ने कहा कि यूनिकॉमर्स के माध्यम से हमारी योजना ई-कॉमर्स क्षमताओं को बढ़ावा देने और मौजूदा ग्राहकों के लिए उत्पाद पेशकशों के विस्तार की है। यह अधिग्रहण क्षमताओं का विस्तार करके व्यापक ई-कॉमर्स समाधान बनाने में हमारी मदद करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News