उद्योग जगत सरकार पर निर्भर रहने के बजाय प्रतिस्पर्धी बनने पर ध्यान दें: गोयल

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 12:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को उद्योग जगत को आत्मनिर्भर बनने और सरकार पर निर्भरता कम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों को सब्सिडी, उच्च आयात शुल्क और संरक्षणवादी नीतियों की बजाय अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गोयल ने कहा, "हम कब तक सरकार से समर्थन की उम्मीद करते रहेंगे? हमें आत्मनिर्भर होकर प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना होगा।" उन्होंने उद्योग जगत से आग्रह किया कि वे नवाचार, उत्पादन क्षमताओं और गुणवत्ता सुधार पर ध्यान केंद्रित करें।

मंत्री ने यह भी कहा कि भारत का भविष्य वैश्विक व्यापार में अधिक भागीदारी पर निर्भर करता है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि तेल, रक्षा और खाद्य क्षेत्र में कुछ हद तक आयात पर निर्भरता बनी रह सकती है।

ग्लोबल परिस्थितियों से जूझ रहा भारत

कार्यक्रम में गोयल ने मौजूदा वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत फिर से शुरू हुई है और अन्य देशों के साथ भी व्यापार वार्ता जारी है। अमेरिकी व्यापार नीतियों के प्रभाव को देखते हुए भारत अपनी रणनीति को मजबूत करने में जुटा हुआ है।

'मेक इन इंडिया' से मिली मजबूती

गोयल ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहलों ने देश की मानसिकता को बदल दिया है, और अब भारत वैश्विक व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने उद्योग जगत से गुणवत्ता मानकों को अपनाने और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए खुद को तैयार करने की अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News