इंडसइंड बैंक के मुनाफे में 25.8% की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 25.8 फीसदी बढ़कर 704.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक का मुनाफा 560 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 33.4 फीसदी बढ़कर 1460 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की ब्याज आय 1094.3 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एन.पी.ए. 0.38 फीसदी से घटकर 0.37 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का ग्रॉस एनपीए 0.91 फीसदी से घटकर 0.90 फीसदी रहा है।

रुपए में इंडसइंड बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 860.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 899 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट एनपीए 355.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 369.2 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक की प्रोविजनिंग 230.5 करोड़ रुपए से घटकर 213.9 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 158.1 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर 30 सितंबर 2016 तक इंडसइंड बैंक का डिपॉजिट 38.9 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर 30 सितंबर 2016 तक इंडसइंड बैंक का एडवांसेज 6.4 फीसदी बढ़कर 98949.1 करोड़ रुपए रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News