उड़ान योजना के तहत इंडिगो शुरू करेगी वाराणसी-भुवनेश्वर के बीच डेली फ्लाइट

Saturday, Jan 04, 2020 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्लीः उड़ान योजना के तहत इंडिगो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रोजाना उड़ान भरेगी। इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले दो महीने में 6 नए रूट पर रोजाना फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है। नई सेवा प्रयागराज-गोरखपुर, आइजोल-अगरतल्ला और वाराणसी-भुवनेश्वर के बीच शुरू होने जा रही है।

हवाई सेवा के विस्तार के लिए उड़ान योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से एयरलाइन कंपनियों को इनसेंटिव दी जाती है जिससे किराया कम रहता है। इस योजना का मकसद पूरे देश में हवाई सेवा का जाल बिछाना है।

इंडिगो ने कहा कि वह फरवरी तक कोलकाता-गोरखपुर, गोरखपुर-कोलकाता, कोलकाता-पटना, पटना-कोलकाता, आइजोल-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, वाराणसी-गुवाहाटी और गुवाहाटी-वाराणसी रूट पर भी रोजाना हवाई सेवा शुरू करेगी।
 

jyoti choudhary

Advertising