टी-2 पर नहीं आए तो नई उड़ान शुरू नहीं कर पाएंगे इंडिगो, स्पाइसजैट

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 04:11 AM (IST)

नई दिल्ली(वार्ता): विमान सेवा कम्पनी इंडिगो और स्पाइसजैट ने यदि अपनी उड़ानों का कुछ हिस्सा टर्मिनल-2 (टी-2) पर स्थानांतरित नहीं किया तो उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान के लिए स्लॉट नहीं दिया जाएगा। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई. प्रभाकर राव ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर अब कोई भी नया स्लॉट नहीं दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि डायल ने अंतर्राज्यीय टी-1 से वर्तमान समय में परिचालन कर रही तीनों एयरलाइंस इंडिगो, स्पाइसजैट और गोएयर को अपना एक-तिहाई परिचालन 31 अक्तूबर तक टी-2 पर स्थानांतरित करने के लिए कहा था ताकि टी-1 के विस्तार का काम शुरू किया जा सके लेकिन अब स्पाइसजैट और इंडिगो इसके लिए तैयार नहीं हैं जबकि गोएयर 29 अक्तूबर से अपना पूरा परिचालन टी-2 से शुरू करने के लिए तैयार हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News