ईंधन पर खर्च बढऩे की वजह से इंडिगो का मुनाफा घटा

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 07:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सस्ती उड़ान सेवा देने वाली निजी विमानन कंपनी इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही एकल लाभ 73 फीसदी घटकर 117.96 करोड़ रुपए रह गया। ईंधन पर खर्च बढऩे की वजह से कंपनी का मुनाफा घटा है। एक साल पहले वित्त वर्ष 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का लाभ 439.98 करोड़ रुपए था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार समीक्षावधि में उसकी कुल आय 6,056.84 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,141.99 करोड़ रुपए थी। हालांकि, कंपनी का ईंधन पर खर्च बढ़कर 2,337.71 करोड़ रुपए रहा जो 2016-17 की समान अवधि में 1,750.51 करोड़ रुपए था। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कंपनी का कुल लाभ 2,242.58 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले साल 2016-17 में 1,656.98 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय 23,967.74 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 19,369.57 करोड़ रुपए थी।

इंडिगो के सह-संस्थापक और अंतरीम सीईओ राहुल भाटिया ने कहा, ‘‘हम अपनी वृद्धि योजना पर आगे बढ़ रहे हैं और योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रबंधन टीम को नियुक्त कर रहे हैं।’’  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News