भारतीय शेयर बाजार एक महीने के निचले स्तर पर, सैंसेक्स 233 अंक टूटा

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2016 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 233 अंकों की गिरावट के साथ 25807 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 77 अंक की गिरावट के साथ 7900 के ठीक ऊपर 7908 पर बंद हुआ है। यह बीते एक महीने का सबसे निचला स्तर है। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 7900 का अहम स्तर तोड़ दिया। बाजार की गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों की सूचकांक 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एफएमसीजी को छोड़कर सभी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी (3.64 फीसदी), मेटल (3.02 फीसदी), फार्मा (2.63 फीसदी) और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स (2.70 फीसदी) में देखने को मिली। एफएमसीजी इंडेक्स 0.16 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में 45 गिरावट के साथ और 6 बढ़त के साथ बंद हए। सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को 5.02 फीसदी, सिप्ला 4.64 फीसदी, ऑरो फार्मा 3.75, बैंक ऑफ बडौदा 3.43 फीसदी और ल्युपिन 3.23 फीसदी के शेयर में देखने को मिली। वहीं खरीदारी हिंदुस्तान लीवर, एलएंडटी, टीसीएस, आईटीसी और इंडसएंड बैंक में रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News