रेलवे ने बदले कुछ नियम, क्लिक कर जानें

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली: एक बार फिर रेलवे कुछ नियमों में बदलाव करने जा रहा है। इन बदलावों का सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे नियमों में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है उसके मुताबिक अब ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (TTE) आपको खाली बर्थ पहले की तरह आसानी से अलॉट नहीं कर सकेगा। खाली बर्थ के लिए लोग TTE के साथ होने वाली पैसे की लेन-देन करते हैं, इसको रोकने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है। इसके आलावा रेलवे ने गुम हुए लोगों के सामान को खोजने के लिए भी एक नई सुविधा की शुरुआत की है।

TTE अब नहीं दे पाएगा खाली बर्थ
कई बार ऐसा होता है कि जिन लोगों का टिकट वेटिंग में ही रह जाता है वो TTE से पता कर खाली बर्थ पर रिजर्वेशन ले लेते हैं। इसके लिए TTE पैसे भी लेते हैं। अब नए बदलाव के तहत TTE सीधे बर्थ अलॉट नहीं कर सकेंगे। अब से TTE मौजूदा स्टेशन की वेटिंग क्लियर करने के बाद अगले स्टेशन आने पर खुद-ब-खुद वहां से खरीदे गए टिकटों की वोटिंग क्लियर होती जाएगी। इस नियम के बाद कम कोटे वाले स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को भी बर्थ मिलना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। अब TTE ट्रेन के भीतर इन्हें अलॉट नहीं कर पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News