इंडियन ओवरसीज बैंक पात्र संस्थागत निवेशकों से जुटाएगा 1,000 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 10:26 AM (IST)

चेन्नईः सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) कारोबार में वृद्धि बनाए रखने के लिए पात्र संस्थागत निवेशकों से 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह कहा। बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 20 फीसदी बढ़कर 392 करोड़ रुपए हो जाने की घोषणा की है। 

आईओबी के प्रबंधन निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैंक इस साल के लिए पूंजी के मोर्चे पर ध्यान दे रहा है। कारोबार में वृद्धि को बनाए रखने के लिए हमें कुछ पूंजी का इंतजाम करना पड़ सकता है। हालांकि पूंजी की कुल स्थिति आरामदायक है।'' उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने 1,000 करोड़ रुपए जुटाने का निर्णय लिया है जिससे स्थिति और सुविधाजनक हो जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News