इंडियन ओवरसीज बैंक ने ‘ग्राहकों तक पहुंच'' कार्यक्रम में बांटे 430 करोड़ रुपए के ऋण

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 04:31 PM (IST)

चेन्नईः सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने ग्राहकों तक पहुंचने के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 430 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया है। बैंक ने एक बयान में यहां कहा कि इस कार्यक्रम के तत 1,700 लाभार्थियों को कुल 430 करोड़ रुपए के ऋण दिए गए।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत की और लाभार्थियों को ऋण का वितरण किया। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्णम शेखर ने कहा कि बैंक सरकार की मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया तथा अन्य खुदरा ऋण योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न मुहिम चला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News