बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने पर 8,287 करोड़ खर्च करेगी इंडियन ऑयल

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी तेल शोधन एवं विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आई.ओ.सी.एल.) 8,287 करोड़ रुपए के निवेश से बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाकर 90 लाख टन प्रतिवर्ष करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में इस निवेश प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। इस रिफाइनरी की वर्तमान क्षमता 60 लाख टन सालाना है। आई.ओ.सी.एल. ने वर्ष 2030 तक अपनी कुल क्षमता दुगनी कर 15 करोड़ टन सालाना पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 

बरौनी रिफाइनरी का विस्तार उसी योजना का हिस्सा है। इसके अलावा निदेशक मंडल ने हरियाणा के पानीपत स्थित नेप्था क्रैकर इकाई का विस्तार कर इसमें ऑलिफिन रिकवरी परियोजना को लागू करने की भी मंजूरी दी है। इस पर अनुमानित लागत 1,527 करोड़ रुपए है। इसी परियोजना के तहत एमईजी के कायाकल्प तथा बेंजीन एक्सपेंशन इकाई में बदलाव भी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News