इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का आईजीएक्स में 31% हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता

Wednesday, Mar 10, 2021 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी अनुषंगी इकाई इंडियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) में 31 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए दो अलग-अलग शेयर खरीद समझौते किए हैं। इसके तहत आईईएक्स अनुषंगी इकाई आईजीएक्स में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी एनएसई इनवेस्टमेंट लि. और 5 प्रतिशत ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन को बेचेगी।

बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, ‘‘इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लि. ने शेयर खरीद और शेयरधारक समझौते किए हैं। ये समझौते अपनी अनुषंगी आईजीएक्स में हिस्सेदारी बेचने के लिए है।’’ एक समझौता आईईएक्स, आईजीएक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्ण अनुषंगी एनएसई इनवेस्टमेंट्स लि. के बीच हुआ है। इसके तहत 10-10 रुपए अंकित मूल्य के 1,92,07,500 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। यह यौदा 19.20 करोड़ रुपए का है। यह आईजीएक्स की चुकता शेयर पूंजी का 26 प्रतिशत है।

दूसरा समझौता आईईएक्स, आईजीएक्स और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लि. (ओएनजीसी) के बीच किया गया है। इसके तहत 10-10 रुपए अंकित मूल्य के 36,93,750 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। यह सौदा 3.69 करोड़ रुपए का है। यह आईजीएक्स की चुकता शेयर पूंजी 73,87,50,000 के 5 प्रतिशत के बराबर है। सौदे शेयर खरीद और शेरधारक समझौते के क्रियान्वयन के 10 दिनों के भीतर पूरे होंगे।
 

jyoti choudhary

Advertising