दो दशक में 15,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था: अडानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 12:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक बेहतर चक्र की शुरुआत में है और अगले दो दशक में यह 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। महामारी से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 2,890 अरब डॉलर थी। महामारी की वजह से कुल अर्थव्यवस्था को सात प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। 

बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अडानी समूह के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अडानी ने कहा कि भारत के अगले चार साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को लेकर सवाल उठाए जाते हैं। "मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत इसे हासिल कर लेगा।'' समूह के चेयरमैन अडानी (59) ने कहा कि भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। उसके बाद अगले दो दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था 15,000 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। 

उन्होंने कहा कि उपभोग तथा बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास ने दिखाया है कि प्रत्येक महामारी संकट से सबक सीखने को मिलते हैं। भारत और दुनिया कोविड-19 संकट के बीच अधिक समझ दिखा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News