बंद हो जाएंगे 2000 रुपए के नोट, अब आएंगे 1000 के नए नोट!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 12:37 PM (IST)

नर्इ दिल्लीः नए नोट को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि सरकार बहुत जल्द 2000 रुपए के नोट बंद कर देगी और 1000 रुपए के नए नोट बाजार में आएंगे। सोशल मीडिया पर आए दिन 1000 के नए नोट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे लोग सच मान रहे हैं क्योंकि 2000 के नए नोटों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गई थी। 

नोटबंदी से पहले 2000 के नोट की तस्वीर वायरल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए थे और 2000 के नए नोट बाजार में लाने का ऐलान किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल से 1000 रुपए के नए नोट बाजार में आएंगे। हालांकि सरकार द्वारा 1000 के नए नोट को कोई बात सामने नहीं आई है।

विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय करेंसी में 86 फीसदी हिस्सा 500 आैर 1000 रुपए के नोटों का था। यदि बड़े नोटों को एक ही बार में खत्म कर दिया जाता तो परेशानी आैर बढ़ सकती थी। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 500 आैर 1000 रुपए के नोटों के स्थान पर 2000 के नए नोट लाए थे।

गौरतलब है कि आर.एस.एस. से जुड़े अर्थशास्त्री गुरुमूर्ति ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 5 सालों में 2000 का नोट बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि कम वक्त में 500 आैर 1000 रुपए के नोट छापने मुश्किल थे लेकिन 2000 के नोट को बंद करना ही होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News