विदेश में भारतीय कंपनियों का राज! भारती एंटरप्राइजेज के बाद JSW Steel की ऑस्ट्रेलिया में बड़ी डील

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 05:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय कंपनियों का वैश्विक स्तर पर विस्तार तेजी से हो रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एंटरप्राइजेज ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीटी ग्रुप में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदकर अपना नाम शीर्ष कंपनियों जैसे टाटा और महिंद्रा के साथ शामिल कर लिया है। अब देश की प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी माइनिंग कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू (M Res NSW) के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इसे JSW स्टील के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे कंपनी को कच्चे माल की उपलब्धता में सुधार होगा।

12 करोड़ डॉलर में पूरा हुआ सौदा 

सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के नेतृत्व वाली JSW Steel तेजी से विस्तार करने में जुटी हुई है। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी जेएसडब्ल्यू स्टील नीदरलैंड्स (JSW Steel Netherlands) के माध्यम से यह सौदा किया है। कंपनी ने एम रेस एनएसडब्ल्यू में 66.67% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। 12 अगस्त 2024 को हुई एक बैठक में, जेएसडब्ल्यू स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस अधिग्रहण को मंजूरी दी है। यह सौदा 12 करोड़ डॉलर में पूरा हुआ है।

PunjabKesari

मोजाम्बिक में भी किया अधिग्रहण

कंपनी ने बताया कि यह अधिग्रहण कच्चे माल की सुरक्षा और लागत में कमी के उद्देश्य से किया गया है। इसके तहत, जेएसडब्ल्यू स्टील को एम रेस एनएसडब्ल्यू में 5 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश करना होगा। इससे पहले, जेएसडब्ल्यू स्टील ने मोजाम्बिक में भी कोल माइन प्रोजेक्ट चलाने वाली कंपनी मिनास डी रेवुबो लिमिटाडा का अधिग्रहण किया था। कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 50 मिलियन टन स्टील उत्पादन क्षमता हासिल करना है।

PunjabKesari

न्यू साउथ वेल्स की खदानों में कोकिंग कोयले का भंडार

एम रेस एनएसडब्ल्यू का मालिकाना हक मैथ्यू लैटिमोर के पास है, जो एम रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भी हैं। यह कंपनी माइनिंग, इनवेस्टमेंट, मार्केटिंग और ट्रेडिंग में कार्यरत है और इसका मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। एम रेस एनएसडब्ल्यू की गोल्डन एम एनएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड में 30% हिस्सेदारी है। न्यू साउथ वेल्स की इन खदानों में 99 मिलियन टन प्राइम हार्ड कोकिंग कोयले का भंडार है, जो इस अधिग्रहण को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

JSW स्टील का यह अधिग्रहण वैश्विक बाजार में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेगा और कंपनी के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News