स्टैनलेस स्टील उत्पादन में जापान को पछाड़ देगा भारत

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टेनलैस स्टील उत्पादन के मामले में जापान को पछाड़ कर भारत विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंचने करीब है। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम जल्दी ही इस्पात के मामले में विश्व के दूसरे बड़े उत्पादक बन जाएंगे। फिलहाल हमारा उत्पादन 10 करोड़ टन सलाना है और जापान हम से इस मामले में थोड़ा आगे है। उम्मीद है कि हम जापान को पछाड़कर जल्द ही दुनियां के दूसरे बड़े इस्पात उत्पादक देश का दर्जा हासिल कर लेंगे।

सिंह ने बताया कि कई विषम परिस्थितियों के बावजूद पिछले 3 साल के दौरान देश में इस्पात की प्रति व्यक्ति खपत में करीब 6 किलोग्राम की बढोत्तरी करने में सफलता हासिल हुई है। यह 59.4  किलोग्राम से बढकर 65 किलोग्राम पहुंच गई है। इस्पात नीति के तहत सरकार साल 2030-31 तक तक 30 करोड़ टन कच्चे इस्पात की क्षमता स्थापित करने और 25 करोड़ टन उत्पादन हासिल करने की दिशा में काम कर रही है ।

सरकार का लक्ष्य 2030-31 तक प्रति व्यक्ति इस्पात खपत 160 किलोग्राम करने का है। विश्व में यह 204 किलोग्राम है। निर्यात में हुई 102 प्रतिशत की वृद्धिइस्पात मंत्री ने बताया कि पिछले साल हम इस्पात आयातक की बजाए निर्यातक का दर्जा हासिल करने में सफल हुए है। वर्ष 2016-17 के दौरान इस्पात निर्यात में 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 82 लाख टन पर पहुंच गया।

निर्यात जल्दी ही दहाई अंक में पहुंचने की उम्मीद जताते हुए सिंह ने कहा कि 2016-17 में आयात 37 प्रतिशत घटकर 74.20 लाख  टन रह गया। सरकार ने चीन समेत अन्य देशों से इस्पात की डंपिंग से घरेलू उद्योग को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाए । उन्होंने कहा कि बिहार के बेतिया, हिमाचल के कांगड़ा और उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर के इस्पात संयंत्रों में अगले 2 माह से 1 साल के दौरान उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News