छह साल में तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा भारत

Thursday, Oct 25, 2018 - 03:56 PM (IST)

जेनेवाः यात्रियों की संख्या के लिहाज से पिछले चार साल से करीब 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा भारतीय विमानन बाजार वर्ष 2024 तक ब्रिटेन को पछाड़ता हुआ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) की बुधवार को जारी अगले 20 वर्ष के पूर्वानुमान रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा समय में भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा विमानन बाजार है।

अमेरिका पहले, चीन दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है। इनके बाद क्रमश: स्पेन, जापान और जर्मनी का नंबर है। भारत वर्ष 2020 तक जर्मनी और जापान को तथा वर्ष 2023 तक स्पेन को पीछे छोड़ देगा। इसके बाद वर्ष 2024 के अंत तक वह ब्रटेन को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

आयटा की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष दो स्थानों पर अमेरिका और चीन कायम रहेंगे लेकिन अगले दशक के मध्य तक अमेरिका को पछाड़कर चीन पहले स्थान पर होगा। इसमें वर्ष 2037 तक पहले तीन स्थान पर क्रमश: चीन, अमेरिका और भारत के बने रहने की बात कही गई है, बशर्ते सरकारों की विमानन नीतियों में कोई खास बदलाव न हो। 
 

Supreet Kaur

Advertising