भारत की बेरोजगारी दर पिछले सात वर्षों में 6% से घटकर 3.2% हो गई
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 12:11 PM (IST)
नई दिल्लीः श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बताया कि नवीनतम वार्षिक आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) रिपोर्ट में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोविड अवधि सहित पिछले 7 वर्षों के दौरान रोजगार का संकेत देने वाला अनुमानित श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूपीआर) 2017-18 में 46.8% से बढ़कर 2023-24 में 58.2% हो गया है। इसी अवधि के दौरान, 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सामान्य स्थिति पर बेरोजगारी दर (यूआर) 6.0% से घटकर 3.2% हो गई है।